Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हलुदबनी में मनाया गया हूल दिवस शामिल हुए विधायक मंगल कहा सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फुलो-झानो के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता

जमशेदपुर प्रखंड के  परसुडीह स्थित हलुदबनी में हुल दिवस के अवसर पर पहुँचे झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी ने  संथाल विद्रोह के महानायक वीर शहिद सिदो-कान्हु के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में स्थानीय बच्चीयों द्वारा संथाली लोक गीत प्रस्तुत कर विधायक  का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक  ने गुरु गोमके पं. रघुनाथ मुर्मू अकैडमी द्वारा आयोजित ओल चिकि लिपि की परीशा में सफल अभियर्थियो के बीच सर्टिफ़िकेट बांटे और स्थानीय ग्रामीणों के बीच साड़ी-धोती वितरण किया । इस मौके पर विधायक ने कहा की आजादी के आंदोलन में झारखंड के आदिवासियों का हूल विद्रोह बेहद प्रभावशाली रहा. आज के युवाओं को सिदो-कान्हु के आदर्शो पर चलना चाहिए.सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फुलो-झानो के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

इस मौके पर हातु मुंडा नेपा गगरई, रामचंद्र तियु, रमाई गगरई, सोनू हेम्बरोम, गम्भीर सोय, बबलु भूमिज, लुंदरु हेम्बरोम, कालीचरण पूर्ति, सांगी बिरूली, झामुमो नेता महोनर हुस्सैन, कन्हैया पांडेय, प्रबिर डाली, कृष्णा कालिन्दी, नेपा गगरई, विक्की शर्मा, गोविन्दा स्वर्णकार, तपन गोप, ढाटू हेम्बरोम, फ़ागुराम टूडु, गोपीनाथ सरदार, बापी कालिन्दी, शिव शंकर कालिन्दी, ललित महतो, पप्पु कालिन्दी, मानसिंह सरदार आदि लोग उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!