Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नक्सलियों का लगाया गया IED हुआ ब्लास्ट, जंगल में लकड़ी चुनने गई ग्रामीण महिला हुई घायल

 चाईबासा :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थानान्तर्गत पटातारोब और रेंगड़ाहातु गांव के बीच स्थित रुकुबुरू जंगल में एक IED विस्फोट हुई है. इस घटना में पटातारोब गांव की 55 वर्षीय महिला जेमा बहान्दा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

ग्रामीण महिला लकड़ी चुनने के लिए जंगल की ओर गयी थी. ग्रामीणों ने उक्त घटना की जानकारी आज सुबह टोन्टो थाना को दी है, जिसके बाद चाईबासा पुलिस के द्वारा झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 197 BN, 157 BN, 174 BN के साथ समन्वय स्थापित करते हुए गंभीर रूप से घायल महिला को उचित चिकित्सीय उपचार के लिए ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल से निकाला गया. घायल ग्रामीण महिला को सदर अपस्ताल चाईबासा लाया गया है. सदर अपरताल में उसका ईलाज चल रहा है. फिलहाल घायल महिला की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान के कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा IED का प्रयोग किया जा रहा है. I.E.D विस्फोट में ग्रामीणों को लक्षित कर घायल करना नक्सलियों का एक कायराना हरकत है. झारखण्ड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सघन नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेंगा.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!