Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बहरागोड़ा में एनजीटी के नियमो को ताक पर रखकर दिन-दहाड़े हो रही है बालू की तस्करी, लोगों की निगाहें अब नए सीओ पर टिकी

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा क्षेत्र में एनजीटी रोक के बावजूद पूरे दिन भर सैकडों ट्रेक्टरों के माध्यम से चित्रेश्वर व भातभांडिया नदी तट से बालू उठाकर धड़ल्ले से अवैध बालू तस्करी का कारोबार किया जा रहा है. ट्रेक्टर मालिक नए -नए गाड़ियों से बिना नंबर प्लेट लगाये लगातार बालू का उठाव कर रहे हैं.

ज्ञात हो की 10 जून से 15 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से बालू घाटों से बालू की उठाव पर रोक लगाई गई है. इसके बावजूद बहरागोड़ा प्रखंड के चित्रेश्वर नदी घाट, रगुनिया रागड़ो नदी घाट से अवैध बालू का उठाव जारी है. बालू माफिया दिन भर चौक चौराहे पर रहकर सारे गतिविधियों की जानकारी ड्राइवर तक पहुंचते हैं. जिससे बालू लदे व ट्रैक्टर को पार कर सके.

मालूम हो कि एक हफ्ता पहले प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए बहरागोड़ा ओवर ब्रिज चौक से हाईवा पकड़ी गई थी. उसके बाद प्रशासन द्वारा बहरागोड़ा के पानीपड़ा बालूघाट जाने लिए कच्ची सड़क को जेसीबी के माध्यम से काट दिया गया है ताकि बालू का उठाव नहीं हो सके. लेकिन बालू माफिया कहां थामने वाले हैं वे लोग अब चित्रेश्वर बालू घाट से अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं. जिस रास्ते से होकर बालू का ट्रैक्टर गुजरता है उस रास्ते में क्षेत्र का जाने-माने चित्रेश्वर शिव मंदिर, चित्रेश्वर उच्च विद्यालय, चित्रेश्वर पोस्ट ऑफिस, ग्रामीण बैंक समेत सैकड़ो लोगों का घर मौजूद है . जहां पर दिन के समय स्कूली बच्चे समेत हजारों लोग यातायात करते हैं लेकिन फिर भी बालू माफिया बेफिक्र होकर हर रोज सैकड़ो ट्रैक्टर के सहारे बालू का कारोबार चलाते हैं. मालूम हो कि चित्रेश्वर बालू घाट जहाँ से बालू उठाव होता है उक्त जगह पश्चिम बंगाल में आता है इसीलिए झारखंड का प्रशासन मौन है.  वहां  से बालू ला कर बरसोल के रास्ते होते हुए विभिन्न जगहों पर ले जाया जाता है. ग्रामीणों का मांग है कि प्रशासन आ कर चित्रेश्वर मोड़ में ट्रैक्टरों को कार्रवाई करें. नहीं तो किसी भी दिन स्कूली बच्चों का बड़ी दुर्घटना घट सकती है. अब सभी की नजर बहरागोड़ा के नये अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो के ऊपर टिकी हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि बहरागोड़ा में जॉइनिंग के बाद सबसे पहले इस जगह में आकर अवैध तरीके से चल रहे बालू पर कार्रवाई करनी चाहिए.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!