एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों इनफिनिटी लर्न और तयाना मोबिलिटी कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया।फाइनल सिलेक्शन लिखित परीक्षा,इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया जिसमें 4 छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह सुनिश्चित की। कंपनी द्वारा डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के 3 छात्रों जिसमे सुमित कुमार झा, विशाल, शाहिद अफरीदी, को जूनियर एसोसिएट आईटी के पद पर 3.40 लाख और एक छात्र Md आतिफ को 3.25 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया। छात्र एनटीटीएफ गोलमुरी के फाइनल ईयर के है।चारो छात्र डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग CP08 के है। सभी को जूनियर एसोसिएट आईटी के पद पर चयनित किया गया।रिटेन टेस्ट से शुरू हुई चयन प्रक्रिया,फिर छात्रों की तकनिकी क्षमता एवं व्यक्तिगत प्रतिभा को आँका गया ,जिसमे उत्तीर्ण हो छात्रों ने बेंगलुरु स्थित तयाना एवम् इनफिनिटी लर्न कंपनी मे अपनी जगह सुनिच्छित की,एवं संसथान का नाम गौर्वांगित किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौर्वांगित है। इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। रमेश राय , पंकज कुमार गुप्ता ,मिनमोय कु महतो ,हरीश कुमार के साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल