चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित पुरनापानी विवाह भवन में सोमवार को आपूर्ति विभाग द्वारा लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी और लूंगी का वितरण हेतु समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने लाभुकों के बीच धोती साड़ी और लूंगी का वितरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है. हेमंत सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग लोगों को उनका हक और अधिकार मिला है. सोना सोबरन योजना हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवार के लोगों को वर्ष में दो बार 10 रुपए में धोती-साड़ी और लूंगी उपलब्ध कराया जाता है. लाभुक 20 रुपए में एक साड़ी और लूंगी या धोती ले सकते हैं. इस मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, उप प्रमुख कविता साव, कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव, गौतम दास, बलराम महतो, राजा बारिक, राहुल महतो, रंजित दास, रशीद खान, विमल अग्रवाल एवं जन वितरण दुकानदार और लाभुक उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल