Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया में शिक्षा विभाग ने लगाया दिव्यांग जांच सह उपकरण वितरण शिविर शामिल हुई डीएसई निशु कुमारी, दिव्यांगों को प्रदान किये उपकरण

चाकुलिया : चाकुलिया के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांगता जांच सह उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डीएसई नीशु  कुमारी शामिल हुई. इस दौरान समारोह में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे नए 30 दिव्यांग बच्चों की रजिस्ट्रेशन और जांच की गई. इस अवसर पर अतिथि के हाथों 2 व्हील चेयर, कान का 10 मशीन, 4 सीपी चेयर, मानसिक रूप से बीमार 10 बच्चों को एमएसआईडी कीट, 2 रोलेटर समेत कुल 36 दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न उपकरण का वितरण किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए डीएसई नीशु  कुमारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षक समय-समय पर उनके आवास पर जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य उनकी शारीरिक समस्याओं को दूर कर उन्हें अवसर प्रदान करना है, ताकि वे भी शिक्षित होकर समाज में आगे बढ़ सके. इस मौके पर डीईईओ नंद किशोर तिवारी, डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर उमेश मिश्रा, रिसोर्स टीचर पोल अब्राहम, श्वेता कुमारी,  सुनील सिंह, यूदिस्थित प्रसाद, मनोज प्रमाणिक, नीलकमल महतो, करुणय महतो आदि उपस्थित थे.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!