Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया के घोटिडुबा में विधायक समीर महंती ने ग्रामीणों की मांग पर लगवाया नया चापाकल

चाकुलिया प्रखण्ड के सोनाहातू पंचायत के घोटिडुबा के ग्रामीणों  ने कुछ दिन पहले विधायक समीर मोहंती से मुलाकात कर इस भीषण गर्मी में पेयजल से संबंधित शिकायत थी. इस समस्या को लेकर गाँव की पुरुष एवं महिलाएँ विधायक समीर मोहंती के आवास में आकर बताया था कि गाँव मे तीन चापाकल खराब है. चापाकाल में पानी नहीं आने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है. इस समस्या को लेकर विधायक ने विभाग को आदेश देकर दो दिनों के अंदर बनवाने को लेकर विभाग के पदाधिकारी को आदेश दिया गया था. साथ ही विधायक समीर मोहंती ने अपने निधि से भी एक बोरिंग देने का आश्वासन दिया था. इस दौरान मंगलवार को विधायक समीर मोहंती ने अपने वादा के मुताबिक अपने विधायक निधि से उक्त गांव में एक चापाकल निर्माण का विधिवत नारियल फोड़कर शिल्यान्यास किया गया. इस मौके पर प्रमुख सह प्रखण्ड अध्यक्ष धनंजय करुणामय, नगर अध्यक्ष मो गुलाब, मदन हेम्ब्राम, निर्मल महतो, विशाल बारिक, बुलबुल मंडल, ग्रामीणों मे माझी बाबा बुधराय हेम्ब्राम एवं प्रधान कुनु राम सोरेन, जीतराय सोरेन, जामादार सोरेन, पर्मेश्वर हाँसदा, सुखी हेम्ब्राम, रायमुनि हाँसदा, नॉमिता सोरेन आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!