जादूगोड़ा : जादूगोड़ा क्षेत्र में लगातार सामने आ रहे डेंगू का मामले को ध्यान में रखते हुए दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की लोकप्रिय मुखिया मंजरी बांद्रा ने अपनी देखरेख में पूरे पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर फोगिंग करवाया .
कई घंटो तक चले फोगिंग अभियान में पांडूडीह, यूसिल जीटी हॉस्टल, यात्री बस पड़ाव , यूसिल कॉलोनी क्षेत्र , सामुदायिक केंद्र समेत पूरे पंचायत में मुखिया व पंचायत सचिव श्रीपति महतो ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ भ्रमण कर फोगिंग करवाया . इस मौके पर एक भ्रमणशील जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमे मुखिया मंजरी बांद्रा ने क्षेत्र के लोगों से एक जगह पानी इकट्ठा नहीं करने , बेकार गड्ढों को भरने, बुखार के लक्षणों में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की अपील की . साथ ही उन्होंने कहा की वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव के लिए हर दिन अभियान चला रही है . यदि किसी को भी कोई जानकारी चाहिए तो वो पंचायत भवन में आकर ले सकता है या स्वास्थ्यकर्मियों से संपर्क कर सकता है . उन्होंने कहा की आपसी जागरूकता और सावधानी से इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है .