जादूगोड़ा : मुर्गाघुटू पंचायत में शिविर लगा कर पंचायत के मुखिया मुचिराम हंसदा की उपस्थिति में ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो ने अबुआ आवास तथा वृद्धा पेंशन के लाभुको के बीच सरकार के द्वारा प्रदान किये गए स्वीकृति पत्र का वितरण किया . तय समय सीमा से पहले आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद स्वीकृति पत्र पाकर लाभुको के चेहरे खिल उठे .
इस मौके पर आयोजित वितरण समारोह को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो ने कहा की गाँव के हर अंतिम व्यक्ति को सरकार द्वारा उनके हितो के लिए चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित करवाना हमलोगों का उद्देश्य है . पंचायत के मुखिया के सहयोग से सभी योग्य लाभुको को चिन्हित किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति छुटे नहीं . अभी वृद्धा पेंशन के 16 तथा अबुआ आवास के 4 लाभुको को स्वीकृति पत्र दिया गया है जल्द ही सभी को इसका लाभ मिलने लगेगा .
मुखिया मोची राम हंसदा ने कहा की वैसे जो भी लोग जो इन योजनाओं के लिए सुयोग्य पात्र हैं और छूट गए हैं वो पंचायत में आकर केवल आवेदन दे बाकी का काम पंचायत सचिवालय करेगा . इस मौके पर हरमोहन महतो वार्ड सदस्य बुधराय किस्कू समेत ग्रामीण उपस्थित थे .