जादूगोड़ा : हंस फाउन्डेशन ने लगाया उत्तरी ईचड़ा में मोबाइल स्वास्थ्य शिविर 100 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा : हंस फाउन्डेशन ने जादूगोड़ा के उत्तरी ईचड़ा पंचायत सचिवालय के सामने स्थित मैदान में मोबाइल स्वास्थ्य शिविर लगाया . इस शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें मुफ्त औषधियाँ भी दी गयी.

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डॉ विजय कुमार दास ने बताया की प्रत्येक महीने हर 15 दिनों के अंतराल पर इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसमे सभी बीमारियों का मौके पर उपस्थित तकनीशियन द्वारा रक्त नमूने के माध्यम से जांच की जाती है . इसके बाद उन्हें मुफ्त दवा प्रदान किया जाता है. इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है . वर्तमान में हर बार करीब 100 से 150 मरीजों की जांच कर उन्हें दवा दी जा रही है . इसके अलावा यदि किसी प्रकार का गंभीर रोग होता है तो उसके लिए उन्हें बाहर जाने की  सलाह दी जाती है .

ग्रामीणों ने बताया की इस प्रकार चिकित्सीय सुविधा घर में मिलने से उन्हें काफी सुविधा हो रही है. खासकर जरूरतमंद तबके के लोगों को इस मुफ्त चिकित्सीय सेवा से काफी लाभ हुआ है. कई लोग दवा खाकर पूरी तरह से ठीक भी हो गए हैं .

इस मौके पर फार्मासिस्ट एमनुअल आलम,लैब तकनीशियन हरप्रीत सिंह,तापस कुमार पाल,एएनएम काजल नमाता,जसोदा दास उपस्थित थे .

Leave a Comment

और पढ़ें