जमशेदपुर : रामनवमी को लेकर जेएनएसी ने शहर से हटाया अवैध बैनर पोस्टर

आगामी पर्व त्यौहार के मध्यनजर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय  कुमार के निदेशानुसार शहर में विभिन्न रास्तों पर एवं हवा में अवैध बैनर पोस्टर को हटाने के लिए उड़नदस्ता दल के द्वारा बड़ी करवाई की गई ।
ज्ञात हो की इस प्रकार से अवैध रूप से प्रचार प्रसार के लिए पेड़, दीवार, पोल एवं हवा में लटकाने से राजस्व की नुकसान के साथ साथ दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है ।
रामनवमी के जुलूस में झंडा निकालने में भी परेशानी नहीं हो इसको ध्यान रखते हुए आज साकची जुबिली पार्क रोड , बंगाल क्लब , मस्जिद लाइन , ठाकुर बारी रोड , ब्रूनो रोड , आम बगान, शना कॉम्प्लेक्स वाला रास्ता ,साकची चौक, बसंत सेंट्रल साकची, परिसदन से सोनारी एयरपोट, परिसदन से गोपाल मैदान बिष्टुपुर तक कोचिंग, विभिन्न क्लासेज, शोरूम , साड़ी, दुकान के प्रचार करने वाले 400 से ज्यादा बैनर पोस्टर हटाया गया । अवैध बैनर पोस्टर के अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रातः 7:30 से 11:00 बजे तक नगर प्रबंधक रवि भारती के नेतृत्व में क्षेत्रीय कर्मी कृष्णा राम , गणेश राम के साथ उड़न दस्ता दल जवान शामिल रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!