जमशेदपुर : परसुडीह के मकदमपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में दो उपद्रवी धराये, पुलिस ने की त्वरित कारवाई

कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में हुई घटना के ठीक एक सप्ताह बाद फिर से उपद्रवी सक्रीय हो गए हैं . इसी क्रम में परसुडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर में उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की मगर पुलिस ने त्वरित कारवाई की और दो लोगों को हिरासत में ले लिया . कारवाई के दौरान  दो लोग मौके से भागने में सफल हो गए . घटना के बाद मकदमपुर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है . स्थिति सामान्य है . सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की आधी रात के बाद एक समुदाय विशेष की ओर से क्षेत्र की शांति भंग करने का प्रयास किया गया था . कुछ उपद्रवी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जोर -जोर से नारेबाजी करते हुए मकदमपुर क्षेत्र में घूम रहे थे . इस बात की जानकारी होने पर कुछ लोगों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी . इसी क्रम में जब पुलिस मकदमपुर मस्जिद रोड के पास पहुंची तो वहां से चार लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए पार हो रहे थे . जिनमे से दो लोग पुलिस की पकड़ में आ गए और दो भाग खड़े हुए . जिसके बाद पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों युवको को हिरासत में ले लिया और थाना ले गयी . शेष दो युवको की पहचान के लिए पुलिस आस – पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है .

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!