Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर : टेम्पो चोरी में फंसाने के कारण प्रदीप पात्रो बना महेश दुबे का दुश्मन कर दी हत्या, पुलिस ने 72 घंटे में सुलझा ली हत्या की गुत्थी दो आरोपी भेजे गए जेल

जमशेदपुर : टेम्पो चोरी के मामले में फंसा देने की वज़ह से बागबेड़ा संजय नगर निवासी महेश दुबे की विगत 2 अगस्त को हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए घटना के 72 घंटों के अन्दर हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तथा हत्याकांड को अंजाम देने में प्रयुक्त खून सना पत्थर भी जब्त कर लिया है.

घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने बताया की डेढ़ वर्ष पहले बागबेड़ा संजय नगर निवासी महेश दुबे टेम्पो चोरी के आरोप में पकड़ा गया था और जेल गया था. जब वह पुलिस हिरासत में था तो उसने पूछताछ में पुलिस को चोरी में प्रदीप  पात्रो के शामिल होने की बात कह कर उसे भी इस केस में फंसा दिया था. जबकि उसकी संलिप्तता उस काण्ड में नहीं थी. इस घटना के बाद 2 अगस्त 2023 को जब प्रदीप पात्रो अपने मित्र ओशीन पात्रों और अन्य के साथ मिलकर परसुडीह थाना क्षेत्र के कालिया डीह गोशाला के समीप बैठकर शराब पी रहा था तभी उसी रास्ते से पार हो रहा महेश दुबे भी उन लोगों के साथ शामिल हो गया और  प्रदीप पात्रों ओसिन पात्रो और उसके अन्य साथीयों के साथ  मिलकर शराब पीने लगा. इसी बीच मौका पाकर प्रदीप पात्रों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पत्थर से कुचलकर महेश दुबे की हत्या कर कर दी. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रदीप पात्रों और ओसिन पात्रों को गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपियों  के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!