Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पश्चिम बंगाल सीमा से सटे चाकुलिया के कन्हाईश्वर पहाड़ में एक जुलाई को होगी पूजा 12 मौजा के ग्राम प्रधान और पूजारी होंगे शामिल

चाकुलिया : पश्चिम बंगाल सीमा से सटे चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत के जयनगर गांव से सटे कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा 1 जुलाई (शनिवार) को होगी. कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा करने के लिए झारखंड, बंगाल और ओड़िशा से हजारों भक्त विभिन्न वाहनों पर सवार होकर पहाड़ पहुंचकर भक्ति और श्रद्धा पूर्वक पहाड़ की पूजा कर क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश होने की कामना करेंगे. पहाड़ पूजा को लेकर पूजा कमेटी द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस अवसर पर पहाड़ के नीचे भव्य मेला का भी आयोजन होता है. कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा यहां के लोगों के आस्था से जुड़ी हुई पूजा है. लोगों का मानना है कि पहाड़ पूजा करने से क्षेत्र में खुशहाली और अच्छी बारिश होती है जिससे किसान खेती कर खुशहाल होते हैं. यह पहाड़ पूजा 12 मौजा के ग्रामीणों द्वारा की जाती है और पूजा करने के लिए झारखंड, बंगाल और ओड़िशा से भी हजारों भक्त कन्हाईश्वर पहाड़ पहुंचकर श्रद्धा पूर्वक पूजा करते हैं. पहाड़ पूजा को लेकर पहाड़ के आस पास के गांवों में उत्सव का माहोल है. ग्रामीण अपने अपने घरों की साफ सफाई और रंग रोगन कर तैयारी में जुटे हुए हैं. वही कई घरों में अभी से ही मेहमानों का आना जाना शुरू हो गया है. परंपरा के मुताबिक पहाड़ पूजा के दिन सर्वप्रथम जयनगर गांव के ग्राम प्रधान सोमाई मांडी के घर पूजा होगी. प्रधान के घर पूजा होने के पश्चात 12 मौजा के ग्राम प्रधान और पूजारी पूजा की सामग्री लेकर कन्हाईश्वर पहाड़ पहुंचकर पहाड़ पूजा प्रारंभ करेंगे. इसके पश्चात पहाड़ पहुंचे ग्रामीण भी पहाड़ की पूजा करेंगे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!