बहरागोड़ा प्रखंड के 26 पंचायतो में लगे एलइडी स्ट्रीट लाइट वर्षों से पड़े हैं खराब , अँधेरे में चल रहे हैं ग्रामीण

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के 26 पंचायतों में 14वीं वित्त आयोग से एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाया गया था. जिसमें से कई  स्ट्रीट लाइट खराब पड़ा हुआ है. जिसका आज तक मरम्मत नहीं हो सका है. इस संबध में ग्रामीणों का कहना है कि करोड़ों रुपए की लागत से लोगों को उजाला देने के लिए ये लाइट लगे थे. लेकिन लाइट के बिना अब अंधेरे में चलने के लिए मजबूर हो रहे हैं. 14वें वित्त आयोग से राशि की भुगतान किया गया है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पंचायत के गांव की गलियों को उजाला करना था. योजना में 5 साल मरम्मत कार्य नहीं करने से अनियमितता बड़े स्तर पर देखी जा सकती है. पंचायत स्तर पर मुखिया को 100-150 एलइडी स्ट्रीट लाइट चौक, चौराहे, गली, सार्वजनिक स्थानों, भीड़ भाड़ जगह पर, लगाने को लेकर जिम्मेदारी दी गई थी. इस दौरान मुखिया ने एलईडी लाइट को लगाने का कार्य किया. लेकिन 2 से 3 महीना के बाद ही स्ट्रीट लाइट खराब होने की स्थिति सामने आने लगी. शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. खराब देखकर कुछ स्ट्रीट लाइट को लोगों ने अपने फंड इकट्ठा कर मरम्मत का कार्य करवाया. लेकिन पंचायतों में सैकड़ों स्ट्रीट लाइट 2 वर्ष बीत जाने के बाद जर्जर अवस्था में बनी हुई है. वहीं बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के कुलियंक गाँव के ग्रामीणों कई जगहों पर बिजली खंभों में निजी स्तर से लाइट लगाने का कार्य किया है. ताकि लोगों को रात के समय में असुविधाओं का सामना ना करना पड़े. इस संबध में पूछने हेतु बीडीओ राजेश साहू से संपर्क  किया गया लेकिन बीडीओ का मोबाइल बंद था.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!