बेनाशोल पंचायत अंतर्गत सोह्दा ग्राम स्थित जाहेर गढ़ में दिशुम दिशाउली मागे पोरोब बोंगा -2023 का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम में डुमरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम भी शामिल हुए.
कार्यक्रम का शुभारम्भ नायके बाबा विष्णु बानरा द्वारा पूजा – पाठ के साथ शुरू हुआ . इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आरम्भ हुआ जो देर रात तक चला . इस कार्यक्रम में आस -पास के पंचायतो से आये हुए ग्रामीणों ने भी शिरकत की और कार्यक्रम का आनंद लिया .
इस मौके पर साधुचरण देवगम ने कहा की अपनी संस्कृति के प्रति आस्था और सम्मान इस बात को दर्शाता है की आज भी हम एक व्यवस्था का पालन करते हुए चल रहे हैं . मागे पर्व जैसे आयोजन हमे अपनी संस्कृति और भाषा से गहराई से परिचित करवाती है . आज की युवा पीढ़ी के लिए ऐसे आयोजन मनोरंजन के साथ -साथ एक अच्छे सामाजिक पाठ्यक्रम की तरह हो सकते हैं .
बेनाशोल पंचायत की मुखिया सह आयोजन समिति की संरक्षक सुकुरमुनि हेम्ब्रम ने आयोजन में दूर -दराज से आये हुए लोगों को धन्यवाद दिया और अपनी भाषा संस्कृति को अपनाने की अपील की . उन्होंने कहा की आयोजन तो बहाना है सभी लोगों को एक मंच पर लाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है .
इनके अलावा कार्यक्रम को दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बान्द्रा , पोरमा बान्द्रा , समाजसेवी रामदास मार्डी ने भी संबोधित किया .
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया .
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश हेम्ब्रम ,सचिव वीर सिंह बानरा ,डीबर बानरा , मंगल सिंह बानरा , गारदी बानरा , दिउरी सारा जेमा बानरा चुंदरी बानरा की मुख्य भूमिका रही .