Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मणिपुर की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल, हिंसा रोकने के बजाए भाजपा कर रही है राजनीति

Chaibasa : मणिपुर में महिला के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में रविवार प्रमण्डल वार संवाददाता सम्मेलन के तहत कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सिंहभूम की सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि मणिपुर तीन महीने से जल रहा है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री के पास ध्यान देने का समय नहीं है । गीता कोड़ा ने कहा कि यह घटना सिर्फ एक महिला तक सीमित नहीं है,बल्कि यह सभी महिलाओं पर अत्याचार है । मणिपुर में स्थिति बहुत चिंताजनक है और मणिपुर की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार स्थिति को नियंत्रित करने में विफल हो रही है । ऐसी परिस्थिति में मणिपुर की राज्य सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की जरूरत है, सांसद गीता कोड़ा ने आगे कहा कि मणिपुर में हालात बेकाबू हो गए है । केंद्र सरकार इसे नजरअंदाज करती रही है । उन्होंने यह भी कहा कि जब मणिपुर जल रहा था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के दौरान कार्यक्रमों में व्यस्त थे , जैसे ही संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ, उन्होंने मीडिया के सामने मणिपुर पर केवल कुछ मिनट की टिप्पणी की । मणिपुर पिछले तीन महीने से जल रहा है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के प्रधानमंत्री को इस बारे में बात करने का समय नहीं मिला । प्रेस वार्ता में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी , महिला नेत्री बालेमा कुई , सत्यशिला हेम्ब्रम , लक्ष्मी हेम्ब्रम उपस्थित थी ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!