मिलिए Traffic Tail के फाउंडर और एक कामयाब डिजिटल मार्केटर Damandeep Singh से

Damandeep Singh

Damandeep Singh एक ऐसे Digital Marketer हैं जिन्होंने अपनी मार्केटिंग की स्किल का उपयोग ना केवल युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग देने के लिए किया बल्कि उससे एक बेहतरीन डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी की स्थापना भी की। 

Damandeep Singh

Damandeep Singh एक ऐसे युवा हैं जिहोने अपनी डिजिटल मार्केटिंग स्किल से डिजिटल मीडिया में अपना नाम बनाया है। Damandeep Singh एक कामयाब डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी Traffic Tail के फाउंडर हैं। जो डिजिटल मार्केटिंग की सभी फील्ड्स में सर्विस देती है। वर्तमान में Traffic Tail भारत की एक जानी मानी कंपनी बन चुकी है। क्योंकि फाउंडर Damandeep ने कंपनी को अपनी डिजिटल मार्केटिंग कौशल की मदद से बड़े मुकाम तक पहुँचाया है। Damandeep Singh के अनुभव की बात करें तो इसमें ट्रेडिशनल एवं डिजिटल रूप से बिज़नेस को ग्रो करने की कुशलता जैसे कार्य शामिल हैं जो उनके क्लाइंट्स की ऑनलाइन मजबूत उपस्थिति में बढ़ोतरी कर अपने ब्रांड जागरूकता और मूल्य बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

कौन हैं Damandeep Singh?

Damandeep Singh मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सम्बन्ध रखते हैं। लेकिन उनकी कंपनी Traffic Tail का मुख्यालय दिल्ली में है। Damandeep ने डिजिटल मार्केटिंग में अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के TechStack इंस्टिट्यूट में डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनर के रूप में की थी। जहाँ उन्होंने अब तक 1000 से भी अधिक युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग में शिक्षा दी है। उनके अधिकतर विद्यार्थी नामी कंपनियों में ऊँचे पद पर मौजूद हैं। 

Traffic Tail और 7k Network की स्थापना 

Damandeep Singh ने साल 2021 में Traffic Tail की स्थापना की थी। उनकी कंपनी Traffic Tail लगभग हर तरह के बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग की हर तरह की सर्विस प्रदान करती है। उदहारण के लिए Website Development , Social Media Marketing , SEO Service , Facebook Marketing एवं PR service। ट्रैफिक Tail ने हाल ही अपने 1800 से अधिक प्रोजेक्ट पुरे किए हैं। कंपनी की बात करें तो ये अनेकों विभागों में विभाजित है जैसे की सेल्स डिपार्टमेंट , वेबसाइट डिपार्टमेंट , सोशल मीडिया डिपार्टमेंट , SEO डिपार्टमेंट  , लीगल डिपार्टमेंट इत्यादि। 

बात करें अगर 7k network की तो Damandeep Singh ने 7k Network को विशेष रूप से पत्रकारों के लिए बनाया है। Damandeep का कहना है की उन्होंने कोरोना के दौरान पत्रकारों को लोगों की खबरों को सरकार तक पहुंचाने में जूझते हुए देखा। इसीलिए उन्होंने निर्णय लिया की वे पत्रकारों के लिए विशेष रूप से काम करेंगे और उन्हें डिजिटल पत्रकारिता में अव्वल बनाएंगे। Damandeep का 7k Network डिजिटल पत्रकारिता की हर सिविधा प्रदान करता है। चाहें वो न्यूज़ पोर्टल डेवलपमेंट हो, उसका रजिस्ट्रेशन हो, पत्रकारों के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग हो या डिजिटल पत्रकारिता में पैसा कमाने के तौर तरीकों के बारे में जानकारी देना हो।  7k Network हर ट्रैक से पत्रकारों के लिए काम कर रही है। 

रोडमैप 

Damandeep Singh का उद्देश्य है की वो छोटे उद्दमियों को उनके बिज़नेस को ऑनलाइन लाने में मदद कर करके डिजिटल इंडिया मुहीम में अपना योगदान दे सकें। उनकी कंपनी ऐसे ही लोगों की मदद करती है जो अपना स्टार्टअप शुरू करके अपने लिए कुछ करना चाहते हैं। इंडस्ट्री चाहें कोई भी हो Traffic Tail हर तरह से छोटे उद्यमियों की मदद करने में लगा हुआ है। 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!