Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बहरागोड़ा : पाटपुर में  पारंपरिक आदिवासी संगठनो की बैठक संपन्न विधायक समीर के माध्यम से सरकार के समक्ष रखी मांगें  

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाटपुर पंचायत अंतर्गत आदिवासी संस्कृति कला केंद्र माझी, मानकी, मुंडा हाऊस प्रांगण मे प्रखण्ड के विभिन्न गाँव के माझी बाबा, नायके बाबा, पराह बाबा, परगना बाबा शामिल हुए जिसमें पूर्व बहरागोड़ा प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख शास्त्री हेम्ब्राम की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया. इसका संचालन बीस सुत्री उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ हाँसदा ने किया. इस बैठक में बतोर मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. विगत झारखंड विधानसभा के मानसुन सत्र में विधायक समीर मोहंती ने सदन मे ग्राम पंचायत के सहयोगी और ग्राम प्रधान, माझी बाबा, नायके बाबा, तड़प बाबा, मुंडा, मानकी आदि लोगों के लिए एक सम्मान जनक मानदेय राशि देने की माँग सरकार से रखी थी. जिसमें सरकार ने हामी भरी की विधायक समीर मोहंती द्वारा रखी गई माँग जायज है और उसको पुरा करेगी. साथ ही यहाँ शौचालय, एक बैठक हाॅल, पेयजल की व्यवस्था, बैठने के लिए चेयर टेबल की व्यवस्था करने की समिति के सदस्यों ने विधायक समीर मोहंती से माँग रखी. इस मौके पर असित मिश्रा, मनोरंजन होता, विधान चंद्र मांडी, अमर हाँसदा, अरुण बारिक, राजीव लेन्का, बिसु ओझा आदि उपस्थित थे.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!