जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के इजीएल चौक सरजामदा में विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ केक काट कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन मनाया गया.
वहां उपस्थित सभी लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने जब से राज्य की कमान संभाली है तबसे पूरे राज्य में चहुंमुखी विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया है. आज राज्य में भ्रष्टाचार करने वाले सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं. ताकि आम जनता को उनका अधिकार मिल सके .
इस मौके पर मिथुन चक्रवर्ती,मुखिया नागी मुर्मू, जितेंद्र सिंह, राकेश चक्रवर्ती, नितिन हंसदा,विमल पाल,कार्तिक मछुआ, राजेश महतो,मनोज यादव, जय किशन सिंह,सुदामा यादव, दिनेश गिरी, चमन तिवारी, विशाल शर्मा, शंकर पत्र, ज्ञान राज,शिबू ओझा, अनूप चक्रवर्ती, ओपन सरदार भास्कर आदि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे.