Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

झारखंड आंदोलनकारी चयन आयोग द्वारा चयनित आंदोलनकारीयों को विधायक मंगल कालिंदी ने किया सम्मानित

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के घोड़ाबांधा फ़ॉरेस्ट गेस्ट हाउस में झामुमो पंचायत समिति द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी l  इस बैठक में  मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी उपस्थित हुए ।

बैठक में झारखंड आंदोलनकारी चयन आयोग द्वारा चयनित झारखण्ड आंदोलनकारी मदन गोराई, शाहिद परवेज, मृत्युंजय महतो, विस्वजीत बनर्जी, निरंजन महतो, अनु दत्ता, राजू बालन को विधायक ने माला पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक ने कहा की झारखंड अलग राज्य का निर्माण कराने में आंदोलनकारियों ने कई यातनाएं सही और कुर्बानियां दी है। तब जाकर अलग राज्य का निर्माण हुआ.राज्य बनने के बाद कई सरकारें आयी, लेकिन किसी ने झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देने का काम नहीं किया। मगर हेमंत सरकार में आंदोलनकारीयों को उचित सम्मान मिल रहा है l

इस मौके पर राजू राणा, अमित गोराई, हरीशंकर चौबे, विक्टर सोरेन, प्रकाश सहाय, बिक्रम सिंह, सुनील गोराई, रजत प्रसाद, बिनित जयसवाल, जयराम महतो, योगेश्वर महतो, भास्कर महतो, विरें महतो, लाल बाबू राय, अजय गोराई, पिंटू महाली आदि लोग उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!