Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विधायक मंगल कालिंदी ने ग्रामीणों को प्रदान किया अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलैंस

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवघर पंचायत के सिमूलडांगा चौक में जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी (MLA Mangal Kalindi) ने टाटा ब्लू स्कोप कंपनी के सौजन्य से प्राप्त मेडिकल सुविधाओं से संम्पन्न एक एम्बुलेंस वाहन आठ पंचायत के लोगों को समर्पित किया और हरी झंडी दिखा कर उसे रवाना किया। मौके पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि हाइवे बनने के बाद डिमना से लेकर पिपला तक एक्सीडेंट का दर काफी बढ़ गया है।

पेशंट को हॉस्पिटल तक ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए ग्रामीणों के मांग को देखते हुए मेडिकल उपकरण से लिप्त एम्बुलेंस वाहन आठ पंचायत के लोगों को समर्पित किया गया। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। एम्बुलेंस को सुचारु रूप से चलाने के लिए क्षेत्र के लोगों को मिलाकर एक संचालक कमिटी बनाया गया है। मौके पर सभी गांव के ग्राम प्रधान के अलावे क्षेत्र के सामाजिक-राजनीतिक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता घाशीराम सिंह व संचालन दीपक रंजीत ने किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!