झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी दसवीं परीक्षा की परिणाम में चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के बाजपेय नगर में गुलगुलिया समाज की पहली लड़की दामिनी सबर ने पहली श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की है. उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है. अपना घर भी नहीं है और दर्जनों से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को पढाती भी है. काफी व्यस्तता से समय निकालकर गुरुवार को विधायक समीर मोहंती दामिनी सबर से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान विधायक ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन आने पर दामिनी सबर समेत उसके 7 भाई बहन को अंगवस्त्र, डायरी कलम और दामिनी को मिठाई खिलाकर और आर्थिक सहयोग देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने दामिनी को बधाई देते हुए उसके आगे के पढ़ाई में मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कभी भी जरूरत पड़ने पर हमें इसकी सूचना दें वे हमेशा तत्पर रहेंगे. साथ ही भविष्य में भी प्रतिभाशाली विद्यार्थि दामिनी सबर को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बलराम महतो, गौतम दास, प्रणव बेरा, मोहन माइति, पिटला दास, निर्मल महतो, दशरथ मुर्मू, संजय महतो, अजीत पांडे, मोहम्मद गुलाब, विशाल बारिक, बासुदेव महतो आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल