Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय में आयोजित हुई प्रखंड स्तरीय फूटबाल प्रतियोगिता ,विधायक समीर ने किया उद्घाटन

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के चयन के लिए प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान नया बाजार स्थित केएनजे उच्च विद्यालय के मैदान में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती शामिल हुए और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तरीय टीम में शामिल किया जाएगा. इस खेलकूद कार्यक्रम में प्रखंड से अंडर-17 में 12 टीम, अंडर-14 में 8 टीम और गर्ल्स अंडर-17 के 6 टीमों ने भाग लिया. इस दौरान खेलो झारखंड अंतर्गत सुब्रतो मुखर्जी का फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-14 पुरुष में विजेता हुए टीम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय केरुकोचा ओर उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुढ़ाल उप विजेता बने. अंडर-17 पुरुष में विजेता हुए टीम में प्लस टू उच्च विद्यालय केंदाडांगरी और प्लस टू मनोहर लाल उच्च विद्यालय उप विजेता बने. अंडर 17 महिला में विजेता हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चाकुलिया और उत्क्रमित उच्च विद्यालय बालीबांध उपविजेता रहा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा कि जिला स्तरीय खिलाड़ियों को 62वीं सुब्रत कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 17 बालक एवं बालिका तथा सब जूनियर अंडर 14 बालक वर्ग में भाग लेने का मौका मिलेगा. पहले खिलाड़ियों का चयन प्रखंड स्तरीय खिलाड़ी उसके बाद जिला स्तरीय खिलाड़ी के रूप में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. चयनित खिलाड़ियों से जिला की टीम बनेगी उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा. इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुनील कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर रामस्वरूप यादव, शिवशंकर पोलाई, कातू सोरेन, सुभाष चंद्र महतो, मानस महतो, गणेश मुंडा, विकाश मंडल, रंटू दास, सुकुमार राउत, अखिलेश यादव, माधव चंद्र मुर्मू, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, विनय किस्कू आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!