Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विधायक समीर महंती ने विधानसभा में की आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के स्थापना की मांग,हाथियों के मुद्दे पर सरकार ने कहा जल्द बनेगा हाथियों के लिए अंडरपास

चाकुलिया : झारखण्ड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार मुखर दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुझे यहाँ भेजा है. जनता का प्रतिनिधि होने के नाते जनता की समस्याओं को सदन पटल पर रखना हमारा मुख्य दायित्व है. मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने क्षेत्र में खेल गतिविधि को बढ़ाने के लिए आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की मांग सदन के माध्यम से की. सदन में विधायक ने कहा कि क्षेत्र में उचित प्रशिक्षण के अभाव में खिलाडियों की प्रतिभा दम तोड़ रही है एवं क्षेत्र के खिलाडी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रही है. विधायक समीर मोहंती ने सदन को विश्वाश दिलाते हुए कहा कि आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र खुल जाने से यहाँ के प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने का काम करेंगे.

विधायक ने चिंता व्यक्त करते हुए सदन से कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा के चाकुलिया में विगत एक सप्ताह से 14 डेंगू के मरीज की पहचान हुयी है जो की काफी चिंतनीय है एवं पूरे क्षेत्र में इससे भय का माहौल व्याप्त है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि समय रहते डेंगू की रोकथाम के लिए त्वरित उपाय करते हुए अस्पतालों में बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की मांग रखी. विधायक समीर मोहंती ने विधानसभा में हाथियों से हो रहे जान माल के नुकसान को लेकर सदन में अपनी आवाज़ मुखरता से उठाते हुए कहा कि पूरा क्षेत्र हाथी के चपेट में है. आम जनता हाथी के आतंक से त्राहि माम कर रही है. सदन के माध्यम से विधायक ने मांग किया कि क्षेत्र की जनता को जल्द से जल्द हाथी के आतंक से मुक्त कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की. विधायक की मांग पर सरकार ने कहा कि हाथी के मसले पर सरकार गंभीर है एवं सीमवर्ती राज्य बंगाल एवं उड़ीसा के अधिकारीयों से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है. साथ हीं राज्य में एफएम रेडियो के माध्यम से हाथियों के आवागमन को लेकर अलर्ट जारी करने की व्यवस्था प्रारम्भ की जा चुकी है. सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि रेलवे के साथ समन्वय स्थापित कर हाथियों के आवागमन वाले स्थानों को चिन्हित कर अंडरपास बनाने की करवाई के लिए रेलवे को प्रेषित किया गया है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!