रांची : बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने कोल्हान राईस मिलर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ वित्त एवं खाद्य आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामेश्वर उरांव के साथ विधानसभा कक्ष में मुलाकात की. कोल्हान राइस मिलर एसोसिएशन के समस्याओं को विभागीय मंत्री रामेश्वर उरांव के समक्ष रखते हुए उनके जल्द समाधान का निवेदन किया.इस दौरान विधायक ने मंत्री रामेश्वर उरांव को बताया कि 2021-22 में किये गए धान परिवहन, हैडलिंग एवं फोर्टिफिकेशन कार्य का भुगतान अभी तक मिल मालिकों को नहीं किया गया है. भुगतान नहीं होने से राइस मिलरों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उतपन्न हो गयी है. विधायक ने मंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि राइस मिलरों के मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए धान परिवहन, हैडलिंग एवं फोर्टिफिकेशन कार्य का भुगतान अविलंब कराया जाए. इस मामले पर विभागीय मंत्री ने विधायक समीर मोहंती के निवेदन से सहमत होकर राइस मिलरों के मामले पर जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया. मंत्री के साथ मुलाकात करने राइस मिलर एसोसिएशन के दीपक झुनझुनवाला, विनीत रूंगटा समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल