Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विधायक समीर महंती ने बहरागोड़ा में दो स्कूल भवनों का किया शिलान्यास डीएमएफटी फण्ड से होगा निर्माण

झारखंड राज्य ने पूर्व में कई सरकारें बनते देखी. साथ ही  बहरागोड़ा की जनता ने भी  अपने इलाके मे कई विधायकों को देखा. बरसों से शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्था में भवन निर्माण में काफी कमी देखी गई है. अपने क्षेत्र दौरा के क्रम में बहरागोड़ा के वर्तमान विधायक समीर मोहंती ने इस कमी को महसूस किया और विद्यालयों में जाकर इन व्यवस्थाओं को नजदीक से देखा. जिसके पश्चात यह पता चला कि कई ऐसे विद्यालय हैं जिनमें भवन की कमी है. बच्चों को पेड़ के नीचे बैठने पड़ते हैं. इसको देखते हुए डीएमएफटी मत से विधायक ने अनुशंसा कर विद्यालयों के नए भवन निर्माण की अनुशंसा विभाग से की थी जिसके फलस्वरूप बुधवार को बहरागोड़ा प्रखंड के ओड़िया मध्य विद्यालय मौदा 6 कमरों का भवन एवं बहरागोड़ा पंचायत बालिका मध्य विद्यालय में चार कमरों के भवन निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया गया. जिससे विद्यालय के तमाम शिक्षकों छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा विधायक समीर मोहंती के प्रति आभार जताया और आगे भी उनसे इस प्रकार की उम्मीद जताई गई. इसके अलावा बाकी जिन विद्यालयों में बाउंड्री, मिड डे मील निर्माण हेतु किचन सेड एवं साइकिल स्टैंड का निर्माण कराने के लिए विधायक से मांग रखी गई. इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, उप प्रमुख मनोरंजन होता, रासबिहारी साव, मदन मन्ना, अरुण बारीक, राजीव लेंका, राजू माईति, विद्यालय के शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!