Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केन्द्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद विद्युत् वरन महतो राखामाइंस में उत्कल एक्सप्रेस ठहराव, रांची हावड़ा ट्रेन प्रतिदिन चलाने समेत कई मांगो को रखा

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने आज केंद्रीय रेलवे मंत्री  अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेल परिवहन से सम्बन्धित विभिन्न मामलों को उनके समक्ष रखा । उनमें से मुख्य रूप से कोरोना काल के  पूर्व ट्रेनों का ठहराव करने का मांग किया ।इसमें  मुख्य रूप से राखामाइन्स स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस का ठहराव, गालूडीह स्टेशन पर इस्पात एक्सप्रेस,शालीमार कुर्ला एवं टाटा खड़गपुर ट्रेन का ठहराव, घाटशिला स्टेशन पर संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस एवं शालीमार गोरखपुर ट्रेन का ठहराव शामिल है ।

इसके अतिरिक्त हावड़ा रांची ट्रेन को प्रतिदिन चलाने का मांग सांसद ने किया है। उन्होंने टाटा एसएमवीटी एवं टाटा एर्नाकुलम ट्रेन का फेरा बढ़ाने का मांग भी किया है । इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों पर बांग्ला भाषा में स्टेशन का नाम पुनः अंकित करने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में सभी रेलवे स्टेशनों से बांग्ला भाषा में लिखित नाम को हटा दिया गया है।

इस संबंध में सांसद श्री महतो ने एक पत्र देकर उनसे आग्रह किया है कि इसे पूर्व की भांति किया जाए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!