जादूगोड़ा : दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी जोर -शोर से चल रही है . मुखिया मंजरी बांद्रा एवं पंचायत सचिव श्रीपति महतो इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए ग्रामीणों के बीच जाकर लगातार प्रसार -प्रचार कर रहे हैं .
कार्यक्रम से पूर्व मुसाबनी प्रखंड में प्रभारी बीडीओ विजय कुमार महतो ने ग्रामीणों के बीच रात्रि चौपाल आयोजित किया और सीधे ग्रामीणों की समस्याओं से रू-बरू हुए . उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा की झारखण्ड सरकार ने आम लोगों को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ने के लिए ये योजना चलाई है जिसमे भाग लेकर सभी लोग तत्काल लाभ ले सकते हैं. कार्यक्रम में सभी लोगों के आवेदन स्वीकार किये जाएंगे और उनका तत्काल निष्पादन भी किया जायगा . इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने बीडीओ को अपना आवेदन भी दिया .
ग्रामीणों ने बीडीओ को पांडूडीह गाँव में बिजली नहीं होने की जानकारी देते हुए बताया की पिछले कार्यक्रम में बिजली विभाग को आवेदन दिए गए थे मगर उसपर कोई कारवाई नहीं हुई . जिसके बाद बीडीओ ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की इस बार उनकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जायगा . ताकि गाँव में गर्मी से पहले ही बिजली आ सके .
इस मौके पर मुखिया मंजरी बांद्रा , पंचायत सचिव श्रीपति महतो , वार्ड सदस्य रतनी पात्रो , सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे .