Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गोईलकेरा थाना क्षेत्र मे BSF के रिटायर्ड जवान पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने हत्या

Chaibasa : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के गुवा गोलीकांड के शहीदो को श्रद्धांजलि देने आने के एक दिन पूर्व ही नक्सलियों ने गुरुवार की रात गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा पंचायत अंतर्गत काशीजोड़ा गांव में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रात 9 बजे की बताई जा रही है.
बता दें कि 8 सितंबर को प्रत्येक वर्ष गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है. इसी कार्यक्रम में सीएम भी आज पहुंचने वाले हैं. उनके आने के एक दिन पहले ही भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने गुरुवार देर रात रिटायर्ड बीएसएफ जवान पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद बीएसएफ के जवान का शव को गोइलकेरा चाईबासा सड़क पर लाकर रख दिया.

जानकारी के अनुसार नक्सली भारी संख्या में हथियारबंद नक्सली गांव में आये थे और रिटायर्ड बीएसएफ कर्मी सुखलाल पूर्ति के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए और जवान को गोली मार कर हत्या कर दी. नक्सलियों ने जवान की हत्या करने के बाद पर्चा छोड़ा है.

बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले में जनवरी माह से ही नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है कई जगहों पर पुलिस जवानों को सफलता भी मिली है इसके साथ ही जवानों ने नक्सलियों के कैंप भी ध्वस्त किए हैं जिससे बौखलाए नक्सलियों ने अब तक कोल्हान इलाके में 6 लोगों की हत्या कर चुके है. नक्सलियों के द्वारा आम लोगों के हत्याएं किए जाने के अधिकतर मामलों में पुलिस मुखबिरी के आरोप लगाकर उनकी हत्याएं की गई है.

बता दें कि गुवा गोलीकांड शहीद दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को गुवा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं और उनके आने से ठीक पहले ही नक्सलियों ने हिंसक घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है.

हालांकि घटना स्थल और सीएम की कार्यक्रम स्थल की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है. शहीद स्थल पर चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात कर दी गई है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!