जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में चिकित्सको की हड़ताल के बीच नया विवाद महिला होमगार्डों ने डाक्टरों पर लगाया बदसलूकी का आरोप हंगामा

जमशेदपुर : बच्चे  के इलाज में लापरवाही बरते जाने के आरोप के बाद हुई मारपीट में  बुरी तरह से पिटने के बाद एमजीएम अस्पताल के आक्रोशित डॉक्टरों ने तीन दिन पहले से हड़ताल कर रखी है. बाद में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने भी आन्दोलन को समर्थन दिया था और चिकित्सको के साथ हड़ताल में शामिल हो गयी थी जिससे अस्पताल की चिकित्सा – व्यवस्था चरमरा गई है.

इधर लगातार चल रही हड़ताल के बीच अब एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है जिसमे अस्पताल में तैनात महिला होमगार्ड जवानों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों के खिलाफ विरोध  का बिगुल फूंक दिया है. महिला होमगार्डों का आरोप है की  बीती रात डॉक्टरों ने शराब के नशे में उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें जातिसूचक गालियां दी है. उनका कहना है कि आए दिन चिल्ड्रन वार्ड में डॉक्टरों का मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ होता रहता हैं. उस वार्ड में महिला होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगती है. जो पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों को निभाते हैं बावजूद इसके डॉक्टरों द्वरा उन्हें अपमानित किया जाता है जो सही नहीं है. महिला होमगार्ड जवानों ने चिल्ड्रन वार्ड में ड्यूटी करने से साफ मना करते हुए आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा. जिसके बाद कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में अफरा -तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया . इसके बाद घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस और होमगार्ड के वरीय पदाधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!