जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोपाल मैदान में चल रहे बंग उत्सव में अखिल भारतीय बैरागी वैष्णव समिति के सदस्य सम्मिलित हुए . इन लोगों ने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बंगाली कल एवं संस्कृति को नजदीक से जाना.
इस मौके पर समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष चितरंजन दास ने कहा की जमशेदपुर में ऐसे आयोज का होना बंगाली समुदाय से जुड़े लोगों के लिए बड़ी हर्ष की बात है. इस कार्यक्रम को देखने और इसमें सम्मलित होने के लिए पूरे कोल्हान प्रमंडल के तीनो जिलों से आये लोगों का विशाल जनसमूह इस बात को प्रदर्शित करता है की ऐसे आयोजन अब समय की मांग बन गए हैं.
इस मौके पर फ़क़ीर चन्द्र दास , गोपीनाथ दास ,समीर दास बिस्वजीत दास, नंदलाल दास, आशीष दास, समीरान दास,अशोक दास ,पतित दास ,बापी दास, प्रभाकर दास, गोसाई दास, प्रशांत दास, आदि भी कार्यक्रम में शामिल हुए.