Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

होली पर उत्पाद विभाग सख्त मुसाबनी एवं डुमरिया से अवैध विदेशी शराब बरामद , मामला दर्ज

उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला कर विभाग के अधिकारी ऐसे लोगों की कमर तोड़ने में लगे हैं . विगत एक महीने के अन्दर उत्पाद विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया और महुआ चुलाई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है . इसी क्रम में होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के रोकथाम हेतु उत्पाद विभाग द्वारा सघन छापामारी अभियान चलाया गया . सघन छापेमारी के क्रम में मुसाबनी थाना अंतर्गत बेनाशोल एवं सुरदा तथा डुमरिया थाना अंतर्गत सेरालडीह एवं भागाबाँधी में भारी मात्रा में विदेशी ब्रांडो का अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया. छापेमारी की भनक पाकर सभी अवैध शराब विक्रेता भाग खड़े हुए . विभाग द्वारा कारवाई करते हुए  अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. सभी शराब बंगाल में निर्मित हैं .

छापामारी में जब्त शराब : –

विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब (For sale in West Bengal only)- 9.0 लीटर

Kingfisher Beer 650ml (For sale in West Bengal only)- 108 पीस (70.2 लीटर)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!