Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मजदूर दिवस पर यूसिल लेबर यूनियन ने निकाली बाइक रैली, श्रमिको को किया सम्मानित

जादूगोड़ा : श्रमिक संघर्ष और दुनिया के निर्माण में उनके योगदान का प्रतीक मई दिवस जादूगोड़ा में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर श्रमिक संगठनो ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये और रैलियां निकाल कर अपनी एकता को प्रदर्शित किया.

इस मौके पर यूसिल की मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन यूसिल  लेबर यूनियन ( इंटक से सम्बद्ध ) के यूसिल कॉलोनी स्थित कार्यालय में यूसिल के श्रमिको के साथ असंगठित मजदूरों ने एकत्र होकर यूनियन के महामंत्री बीरबल सिंह के नेतृत्व में एक बाइक रैली निकाली जो पूरे कॉलोनी का भ्रमण करते हुए सिद्धू कान्हू चौक जादूगोड़ा तक गयी. इसके बाद यूनियन कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए बीरबल सिंह ने कहा की आज के दिन को हम श्रमिकों के लंबे संघर्ष के लिए याद करते हैं, उचित व समान वेतन, सुरक्षित काम करने की स्थिति, संगठित होने व अपनी आवाज कार्यस्थलों, अदालतों और सरकार में सुने जाने के अधिकार के लिए याद करते हैं। अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस आज की दुनिया के निर्माण में श्रमिकों के योगदान और बलिदान को दर्शाता है। वर्तमान समय में यूनियन की सक्रियता के कारण यूसिल में कार्यरत श्रमिको को उनका हक हमलोग दिला सके हैं और निकट भविष्य में भी हमारा संघर्ष चलता रहेगा. बस जरुरत है तो सभी श्रमिको को एकजूट रहने की.

यूनियन के सहायक सचिव राजू मुखी ने कहा की अगर मजदूर संगठित रहेंगे तो उनका शोषण कोई नहीं कर सकता लेकिन इसके साथ -साथ ये जरुरी है की हमलोगों में काम के पार्टी इमानदारी भी हो. तभी हम अच्छे से इस देश दुनिया का निर्माण कर सकते हैं. इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने “दुनिया के मजदूरों एक हो” का नारा लगाया . कार्यक्रम में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिको को यूनियन के पदाधिकारियों ने सम्मानित भी किया.

इस मौके पर यूनियन उपाध्यक्ष – गोविंदा होनहागा,संयुक्त सचिव – छोटू मांझी,सहायक सचिव – प्रेम सिंहसंजय भूमिज ,अनुज सिंह,महेश्वर दास, चेतन मार्डी,बिरेन्द्र हेम्ब्रम,बबलू कुशवाहा,अमर मांझी,समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!