चाकुलिया ट्रक मालिक संघ के सदस्यों ने सोमवार को विधायक समीर मोहंती से मुलाकात कर एफसीआई ठेकेदार द्वारा इश्यू एवं रैक का भाड़ा के बकाया राशि का भुगतान न होने एवं इश्यू और रैक का भाड़ा बढ़ाने की माँग पर पीईजी गोदाम का मुख्य द्वार जाम करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. इस दौरान लिखित तौर पर कहा कि सभी निम्म हस्ताक्षरित चाकुलिया ट्रक मालिक संघ के सदस्य है. एफसीआइ के संवेदक सुरेन्द्र प्रसाद एंड संस द्वारा इश्यू एवं रैक का भाड़ा विगत 1 साल से भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण हम सभी ट्रक मालिक भूखमरी के कगार पर है. इसको लेकर सदस्यों ने कई बार संवेदक से संपर्क कर बकाया राशि का भुगतान के लिए आग्रह किया. परंतु लोगो की एक न सुनी गई. ज्ञात हो कि विगत 4 वर्ष से हमारी वाहन द्वारा धुलाई का काम किया जा रहा है. परंतु 4 वर्ष पूर्व तय भाड़ा पर ही वाहने चलाई जा रही है. आजतक भाड़े की दर में संवेदक द्वारा वृद्धि नहीं की गई है. उपरोक्त दोनों गंभीर समस्याओं को लेकर समस्याओं का त्वरित समाधान हेतु चाकुलिया ट्रक मालिक संघ द्वारा अंत में बाध्य होकर आगामी दिनांक 17 मई को चाकुलिया स्थित पीईजी गोदाम का मुख्य द्वार जाम करने का निर्णय लिया गया है. इस मौके पर अध्यक्ष राजेश सिंह, सचिव साहेब दास, दीपक सिंह, मनोरंजन महतो, बुलबुल मंडल, अमर हांसदा आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल