बहरागोड़ा प्रखंड के गोहोलामुड़ा में काशी विश्वनाथ शिव मंदिर के तर्ज पर नवनिर्मित मंदिर बनकर तैयार है. मंदिर परिसर के सामने मैदान के समीप प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी कर ली गई है. पिछले दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर से शिवलिंग लाकर गांव में रखा हुआ है. गोहोलामुड़ा के शिब मंदिर कमेटी द्वारा बताया गया 20 जून को शिव जागरण करके मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा की शुरूआत होगी. 21 जून सुबह 7 बजे 108 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. जो गांव के विभिन्न मार्गों से होकर जायेगी. बाद में अधिवास, अग्नि स्थापना, वेदी पूजन तथा संध्या में भजन-कीर्तन होगा. 22 जून को वेदी पूजन, हवन, पूर्णाहूति भंडारे का आयोजन होगा तथा संध्या में भजन-कीर्तन, पूर्णाहूति भंडारे का आयोजन होगा. कार्यक्रम को लेकर यज्ञशाला बनाया गया है. आयोजन को सफल बनाने में गोहोलामुड़ा शिब कमिटी के लोग सक्रिय रूप से लगे हैं. मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया एवं संवारा जाएगा.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल