Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बांग्ला नववर्ष पर 14 अप्रैल को घाटशिला के गौरीकुंज परिसर में आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम , तैयारी शुरू

बांग्ला सांस्कृतिक संस्था गौरीकुंज उन्नयन समिति ने घाटशिला स्थित गौरीकुंज परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया . इस प्रेस वार्ता में आगामी 14 अप्रैल को बांग्ला वर्ष 1429 की विदाई और बंगला नववर्ष 1430 के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी. गौरीकुंज उन्नयन समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की 14 अप्रैल  को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा 16 आना बंगाली आन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का ड्रेस कोड बंगाली वेशभूषा होगी जो भी व्यक्ति पारंपरिक बंगाली परिधान में आयेंगे उनके ड्रेस कोड के आधार पर उन्हें चयनित कर पुरस्कृत किया जायगा . उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में नेहा मजूमदार ग्रुप, चंद्रिमा चटर्जी ग्रुप, शिल्पी सरकार ग्रुप,  द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायगी और मिठू महतो बंगला गीत प्रस्तुत करेंगे.

इस प्रेस वार्ता में संस्था के सचिव सुनील सरकार, कोषाध्यक्ष मृणाल कांति विश्वास, आलोक चक्रवर्ती, नीलू दत्ता प्रदीप भद्र, एस के करण, तारक बारीक, शिक्षक साधु चरण पाल अमल दास, सहित संस्था के लोग उपस्थित थे

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!