जादूगोड़ा क्षेत्र में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया . इस अवसर पर अखाडा समितियों ने जुलूस और मनमोहक झांकियां निकाली . खिलाडियों ने हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन कर दर्शको को दांतों तले ऊँगली दबाने को मजबूर कर दिया . अखाडा समितियों की सेवा करने के उद्देश्य से जादूगोड़ा के वरिष्ठ भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता “ टुन्नू “ ने शीतल पेय और गुड – चना का स्टाल लगा कर खिलाडियों और जुलूस में शामिल लोगों के बीच इन चीजों का वितरण किया . इसके अलावा राह में चल रहे लोगों के बीच भी खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया . इस कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की जिला कोषाध्यक्ष डोली मुखी भी शामिल हुई
इस मौके पर डोली मुखी ने कहा की वर्धमान गुप्ता भाजपा के पुराने नेताओं में से एक हैं . जब यहाँ पार्टी बिलकुल खत्म सी हो गयी थी तब इन्होने पार्टी को पुनर्जीवित करने का काम किया था . कोरोना काल में इनके द्वारा किये गए सेवा कार्यों को आज भी लोग याद करते हैं . रामनवमी के मौके पर इस प्रकार के कार्यक्रम में शामिल होकर काफी ख़ुशी का अनुभव हो रहा है .
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में नितेश मिश्रा, प्रिथवास मंडल , सूरज कुमार साहू , राजू मुखी , शंकर मुखी , दिलीप कुमार शंकर मुंडा , माया देवी ,शकाल नाग , शेखर करुआ , सुभाष मुंडा , रमेश सिंह , रूप सिंह मुंडा , झिलिक मुखर्जी आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे .