सावन मास की तीसरी सोमवारी पर बहरागोड़ा के चित्रेश्वर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच गजब का उत्साह और उल्लास देखने को मिला. हर-हर महादेव और बोल बम के उदघोष से कमोवेश सभी शिवालय गुंजायमान रहा. सोमवार की अहले सुबह से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ शिवालयों में उमड़नी शुरू हो गई. ताम्रनगरी में शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. अहले सुबह करीब चार बजे से ही श्रद्धालुओं का जत्था बोल बम का जयकारा लगाते आ रहे हैं. श्रद्धालु मंदिर में जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचने लगा था. पुजारी दीपक कुमार सतपति व दिपंकर सतपति के देखरेख में पूजा का जो दौर शुरू हुआ वो देर शाम तक जारी रहा. श्रद्धालु महिला, पुरुष एवं बच्चे घटों कतारबद्ध होकर पूजा करते दिखे. बहरागोड़ा शहर से लेकर गांव महुलडांगरी, बेंन्दा, कापाड़िया, माटिहाना कई गाँव के शिवालय शिवभक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल