Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चांडिल अनुमंडल सामुदायिक अस्पताल में एक दिवशीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन ,265 लोगो का हुआ स्वास्थ्य जांच

सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल सामुदायिक स्वास्थय केंद्र परिसर में स्वास्थ्य मेला संपन्न हुआ। स्वास्थ्य मेला 265 मरीज का निबंधन की गई।जिसमे आंख,शिशु , महिला,पुरूष की भीड़ लगी थी।आयुषमान भारत कार्ड,युवा मंत्री ,योगा,आयुष मेडिकल यक्ष्मा आदी का स्टोल लगाया गया।

इन स्टोल के माध्यम से लोगों जानकारी दी। सरायकेला से आयोजित होनराहे विभिन्न प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला पैड वेंडिग मशीन nova जीएसआर के द्वारा लगाया जा रहा है ।आज अनुमंडल अस्पताल चांडिल में पैड वेंडिग मशीन लगाया गया ।जिसका लोकार्पण विधायक ईचागढ़ सबिता महतो ने किया इस अवसर पर सिविल सर्जन सरायकेला ड्रा० विजय कुमार ,उपाधीक्षक अनुमंडल चांडिल ड्राo हांसदा एस शेखर एब मेलगाड़ी की विशेष उपस्थिति रही । नोवा के इस सामाजिक मुहिम में मुख्य रूप से सहयोग कर्ता भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर चांडिल शाखा तथा नोवा बंधु , नेतारहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन रांची के ड्रा० दीपक कुमार माझी व रमा निवास की सक्रिय उप्थित रही ।

विधायक सविता महतो ने कह की इस विषय पर यहां लोगो में अभी और जागरूकता फैलाने की जरूरत है।सिविल सर्जन ड्रा ० विजय कुमार ने बताया की नोवा के आंकड़े बताते है, जहां भी ये मशीन लगाया है।साल भर बाद भी मशीन चालू देखा गया ।२ रुपया डालने से महिलाए को एक पीस मिलता है ।जितना जरूरत पड़ता है।प्रतिपिस दो रुपया के दर मशीन में कोयेन डालने से निकलता है। जिसके लिए लगातार सक्रियता सराहनीय पहल है। अनुमंडल स्तर में यह पहला मशीन लगाया गया।
लखिन्द्र हंसदा , मेडिकल डाक्टर,ए,एन एम, सहिया आदि लोग उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!