बहरागोड़ा के खांडामौदा पंचायत में आयोजित हुआ अंगदान महोत्सव मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ली अंगदान की शपथ

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के खांडामौदा पंचायत परिसर में मुखिया पंचानन मुंडा की अध्यक्षता में अंगदान महोत्सव के आयोजन किया गया. इस अवसर पर अंगदान प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित हुई. इस अवसर पर मुखिया पंचानन मुंडा ने कहा गुरुवार को अंगदान महोत्सव आयोजन कराने का निदेश प्राप्त हुआ है. अंगदान महोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देकर ऑर्गन ट्रांसप्लांट की मांग को घटाना है. इसके अतिरिक्त इन मामलों में आम जनमानस में जागरूकता को भी बढ़ावा दिया जाना है. इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराया गया.ग्राम पंचायत के स्तर पर अंगदान करने हेतु इच्छुक लोगों को सम्मानित किया जाएगा.मौके पर उप मुखिया तनुश्री मंडल, ग्रामीण शाखा प्रबंधक दीपक जोशी पुष्टि, जयंती सिंह, कांचन बेरा, सबिता बेरा, प्रदीप धड़ा, सतीश जेना आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!