बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में बुधवार को प्लस टू के आउट सोर्स शिक्षकों ने विधायक समीर मोहंती से मुलाकात कर बहरागोड़ा महाविद्यालय में इंटरमिडिएट की पढ़ाई को पूर्ववत जारी रखने को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान शिक्षकों ने लिखित तौर पर कहा कि राज्य में 65 अंगीभूत महाविद्यालय में इंटर की पढ़ाई होती है. वर्ष 1969 से बहरागोड़ा महाविद्यालय में स्तर तीनों संगम में पठन पाठन जारी है. वर्तमान में बहरागोड़ा महाविद्यालय मे लगभग 2400 विद्यार्थी अध्यनरत हैं. वर्ष 2023 में 11वीं में नामांकन को लेकर उहापाहे की स्थिति है. जैक हो अथवा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं करने के कारण आज तक नामांकन की प्रक्रिया नहीं प्रारंभ हो सका है. बहरागोड़ा महाविद्यालय में कुल 34 शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यरत है. इस दौरान विधायक से आग्रह करते हुए कहा की बहरागोड़ा महाविद्यालय में इन्टर की पढ़ाई पूर्ववत जारी रखने हेतू मांग किया. इस संबंध में विधायक समीर मोहंती ने सभी शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शिक्षकों की सभी समस्याओं से अवगत कराएंगे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल