नई दिल्ली स्थित सफदरजंग रोड में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बुधवार को पद्मश्री जमुना टुडू ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान पद्मश्री जमुना टुडू उनके आवास में जाकर लिखित आवेदन देकर कहा की चाकुलिया से रांची और कोलकाता दोनों का दूरी लगभग ढाई सौ किलोमीटर है बीच में कोई भी एयरपोर्ट नहीं है. इसलिए सभी को फ्लाइट से आने जाने का बहुत ही दिक्कत होती है. कुछ दिन पूर्व चाकुलिया से धालभुमगढ़ 18 किलोमीटर दूरी पर एक एयरपोर्ट बनने का स्वीकृति मिली थी. बाद में पता चला की भारत सरकार के मंत्रालय से हाथी रहने का कोरिडोर होने का बहाना बनाकर उसे नामंजूर कर दिया है. साथ ही जमुना टुडू ने मंत्री को बताया कि अगर एयरपोर्ट बनने में कोई सरकारी अड़चन है तो वैकल्पिक रूप में चाकुलिया में एयरपोर्ट बनाया जा सकता है. चाकुलिया में एयरपोर्ट बनाने के लिए करीब लगभग 600 एकड़ जमीन उपलब्ध है. चाकुलिया में एयरपोर्ट बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने स्तर से कुछ साल पहले सर्वे करा चुके हैं. चाकुलिया में एयरपोर्ट बनने से झारखंड उड़ीसा और पश्चिम बंगाल तीनों राज्यों के यात्रियों को आने जाने के लिए सुविधा होगी. इस दौरान मंत्री ने जमुना टुडू की बात गंभीरता पूर्वक सुनी और उनके बातों को ध्यान में रखते हुए बताया कि में इस पर पुनर्विचार करूंगा और चाकुलिया प्रखंड में एयरपोर्ट बनाने के लिए जो भी सहायता करना है में जरूर करूंगा. साथ ही उन्होंने जमुना टुडू से कहा की आप पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे है और साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर पूर्व विस सूत्रीय अध्यक्ष संभूनाथ मल्लिक, मान सिंह टुडू आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल