आदिवासी समाज के लिए बने संवैधानिक कानूनों पांचवी अनुसूची, पेसा कानून,सीएनटी एक्ट,एसपीटी एक्ट का अवहेलना हुआ है। आदिवासियों की जल,जंगल,जमीन, बालु,पत्थर लूटा गया है, विगत 5 वर्षों में झारखंड में आदिवासियों के विकास के नाम पर केवल अत्याचार बढ़ा है । उक्त बातें अपने जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व हाई कोर्ट के अधिवक्ता लखन मार्डी ने दामपडा क्षेत्र के छोटा जमुना गांव के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही । इस दौरान उन्होंने गांव के ग्रामीणों के साथ झारखंड की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि हजारों माता बहनों के साथ अत्याचार हुई है। केकेएम कॉलेज हॉस्टल पाकुड़ में रात के अंधेरे में सो रहे आदिवासी बच्चों पर आक्रमण कर आदिवासी बच्चों को लहुलुहान किया है। दुसरी ओर आदिवासी बच्चों पर झारखंड पुलिस द्वारा गैर जमानती धारा लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। आदिवासी समाज को आज अपनी अस्तित्व बचाने के लिए खड़ा होना होगा। इस दौरान उन्होंने गांव के युवा खिलाड़ियों को फुटबॉल देकर प्रोत्साहित किया।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय महाकुड़, रुद्र नारायण सिंह,नंदलाल भगत,सुपाई मांडी, रितेश टुडू,शरद मानकी आदि उपस्थित थे।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल