Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मानगो स्थित आयशा पेट्रोल पंप द्वारा बेचा जा रहा था पानी मिलाकर पेट्रोल मामला पहुंचा मानगो थाना समाजसेवी विकास सिंह ने कहा – मामले की शिकायत इंडियन ऑयल से भी की जाएगी

मानगो पुरुलिया रोड जवाहर नगर रोड नंबर 14 स्थित इंडियन ऑयल के आयशा पेट्रोल पंप से समता नगर के संजय सिंह को पानी मिला हुआ पेट्रोल देने की लिखित शिकायत मानगो थाना में की गई । मानगो थाना पहुंचे समता नगर निवासी संजय सिंह ने बताया 25 मार्च को रात्रि 9:20 में उन्होंने ₹240 का पेट्रोल अपनी स्कूटी में भरवाया था जिसका भुगतान उन्होंने ऑनलाइन किया था । 26 मार्च को सुबह जन वें अपनी स्कूटी स्टार्ट कर रहे थे तो उनकी स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई । संजय सिंह अपनी स्कूटी को बगल के एक मैकेनिक पास ले गए पुरा दिन स्कूटी का मरम्मत करने का प्रयास किया गया लेकिन स्कूटी नहीं स्टार्ट हुई । 27 मार्च को संजय सिंह ने इसकी शिकायत स्कूटी के शोरूम में किया शोरूम से एक मैकेनिक संजय सिंह के घर में आकर पूरे दिन मशक्कत किया लेकिन फिर भी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई । दूसरे दिन शोरूम से दो मिस्त्री और एक इंजीनियर आए काफी मशक्कत के बाद पता चला कि पेट्रोल में भारी मात्रा में पानी मिला हुआ है जिसके कारण इंजन में पेट्रोल के बदले पानी चला जा रहा है और इंजन स्टार्ट नहीं हो रहा है जिससे उनकी गाड़ी लगभग पूरी तरह खराब हो गई है, संजय सिंह इसकी शिकायत करने जब आयशा पेट्रोल पंप गए तो पंप के कर्मचारी अपनी गलती को नहीं माना और संजय सिंह से उलझने का प्रयास भी किया । संजय सिंह ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया भाजपा नेता विकास सिंह संजय सिंह के साथ मानगो थाना में जाकर मामले की लिखित शिकायत करते हुए मामले की जांच करने को कहा । इसके साथ ही विकास सिंह ने कहा पूरे मामले के रिकॉर्डिंग की गई है टंकी में भारी मात्रा में पानी था इसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ इंडियन ऑयल के मुख्य  कार्यालय में भी ईमेल के माध्यम से की जाएगी। विकास सिंह ने कहा मानगो में गोरखधंधा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचना  कालाबाजारी है तनिक से मुनाफे के कारण लोगों की लाखों की गाड़ी खराब हो जा रही है । थाने में शिकायत करने में मुख्य रूप से संजय कुमार सिंह, विकास सिंह, अंबिका पांडे ,अजय लोहार, संदीप शर्मा, राम सिंह कुशवाहा ,मुख्य रूप से शामिल थे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!