Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पद्मश्री जमुना टुडू के कार्यों पर 23 से 29 जून तक दिल्ली में लगेगी जमुना टुडू की फोटो प्रदर्शनी केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जारी किया फोटो प्रदर्शनी का ट्रेलर

जंगल के अस्तित्व को बचाने के लिए लेडी टार्जन ऑफ इंडिया के रूप में जानी जाने वाली झारखंड की पद्मश्री से सम्मानित जमुना टुडू पर एक फोटो प्रदर्शनी आगामी 23 जून से 29 जून तक दिल्ली में एईएफएसीएस गैलरी 1 रफी मार्ग संसद भवन मार्ग में आयोजित की जाएगी. इस दौरान सोमवार को आदित्यपुर होटल मधुबन में भारत सरकार के केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा के हाथों दिल्ली में लगने वाली पद्मश्री जमुना टुडू का फोटो प्रदर्शनी का एक टेलर का उद्घाटन किया गया. अंत में आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को सुझाव दिया कि आप लोगों ने मिलकर जंगल संबंधित जमुना टुडु का किए गए कार्यों का एक बायोपिक फिल्म बनाएं है. साथ ही सरकार द्वारा हर संभव मदद करेंने का आश्वासन दिया. इस मौके पर फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता डॉ बृजनाथ नटराज महर्षि एवं प्रदुसर विजय भोलेनाथ, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष शंभूनाथ मल्लिक, काकोली मल्लिक, मानसिंह टुडू, रतन महतो, कृष्णा काले, रवि कुमार आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!