पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा अनामय कार्यक्रम (ट्राइबल हेल्थ कोलाबोरेटिव) के अंतर्गत 15 वर्ष से २9 वर्ष के किशोर,किशोरियों एवं युवाओ के साथ जनजाति स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बोड़ाम ब्लॉक के अंतर्गत लायलाम पंचायत के अंतर्गत लायलाम पंचायत भवन पर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चेतना गीत से की गई। कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला के बोड़ाम ब्लॉक से छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
पिरामल स्वास्थ्य से पूर्वी सिंहभूम के जिला समन्वयक नंदलाल जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोर किशोरियों को प्रजनन और यौन स्वास्थ्य के बारे जागरूक करना जिससे युवाओ में जागरूकता की कमी न रहे और अनेक प्रकार की बीमारियों बचा जा सके । समुदाय स्तर पर यही प्रशिक्षित युवा प्रेरक अपने अपने गांव के लोगों को जागरूक करेंगे । जिससे सामाजिक, आर्थिक , मानसिक और बौद्धिक विकास बेहतर बनाया जा सके। प्रशिक्षण दौरान शारीरिक बदलाव, मानसिक बदलाव, सामाजिक बदलाव और भावात्मक बदलाव और जेंडर व लिंग के बारे में जानकारी दी गई जिससे समुदाय स्तर पर यही प्रशिक्षण युवा प्रेरक अपने अपने गांव के लोगों को जागरूक करेंगे सत्र का संचालन नंदलाल, नेहा कुमारी और मानसी चुटिया के संयुक्त प्रयास से किया गया।