Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया मुख्य सड़क में बना गड्ढा बदला तालाब में, स्थानीय लोगों ने की भारी वाहनो का परिचालन बंद करने की मांग

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित मुख्य सड़क पर भारतीय फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल पंप) के पास उभरा गड्ढा बरसात के दिनों तालाब में तब्दुदील होकर  दुर्घटना  को आमंत्रित कर रहा है. तेज वर्षा के कारण गड्ढा घुटनों तक पानी से भर जाता है और आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इसकी मरम्मत की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की जा रही है. भारी वाहनों के परिचालन से यह गड्ढा और बड़ा होता जा रहा है. इसके कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है. भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन से ही मुख्य सड़क की स्थिति बदहाल होती जा रही है. इसी चौक पर सड़क के किनारे शहीद भगत सिंह की मूर्ति स्थापित है.

दूसरी ओर नया बाजार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक के पास भी सड़क की स्थिति बदहाल हो गई है. यहां पर सड़क दलदल में तब्दील हो गई है. यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ज्ञात हो कि भारी वाहनों के परिचालन के कारण यह मुख्य सड़क कई जगह पर टूट गई है. स्थानीय लोग इस मुख्य सड़क पर भारी वाहनों के परिचालन बंद करने के लिए महीनों से मांग कर रहे हैं. परंतु कोई पहल नहीं की जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर सिटी मैनेजर मोनिश सलाम ने बताया कि बरसात से पूर्व ईटा, पत्थर डालकर गड्ढे को भरा दिया गया था. लेकिन भारी मालवाहक गाड़ी चलने के कारण दोबारा गड्ढे में तब्दील हो गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जल्द ही इसकी मरम्मती करने का आश्वासन दिया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!