चाकुलिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है . विगत करीब चार महीनो से हाथियों के हमले से कई लोगों की मौत हो गयी है और कई घरों को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. और वन विभाग द्वारा इस दिशा में कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है . ये ग्रामीण अब अखिल झारखंड जनाधिकार सुरक्षा समिति के बैनर तले 15 जुलाई को वन विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे. समिति के अध्यक्ष भागवत टुडू के अनुसार घेराव की सूचना वन विभाग को पत्र के माध्यम से दे दी गयी है. घेराव को लेकर हाथियों के हमले से प्रभावित ग्रामीणों के साथ बैठक कर रणनीति बना ली गयी है. वन विभाग के कार्यालय घेराव कार्यक्रम में अलग -अलग गांवों के ग्राम प्रधान और ग्रामीण भी शामिल रहेंगे . इस घेराव का उद्देश्य वन विभाग का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकृष्ट करवाना है .