घाटशिला में अभियान फ़ॉर ए बेटर टुमॉरो द्वारा 11 से 20 अगस्त तक आयोजित होगी पौधारोपण प्रतियोगिता

घाटशिला : सामाजिक संस्था अभियान फ़ॉर ए बेटर टुमॉरो घाटशिला द्वारा घाटशिला क्षेत्र में 11 से 20 अगस्त तक पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृहत स्तर पर पौधारोपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के प्रोफ़ेसर मित्रेश्वर ने बताया की इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोग पीपल, नीम, करंज, बरगद, आम, इमली, महुआ, जामुन, बेल, आंवला , अर्जुन वृक्षों में से किसी एक को एक या अधिक संख्या में अपने या किसी और भूमि पर रोपित करें साथ ही इसके पोषण और संरक्षण का पूरा प्रबंध करते हुए पूरी प्रक्रिया का एक मिनिट तक का विडियो बना कर संस्था के पास व्हाट्स एप्प के माध्यम से प्रेषित करें . इस प्रतियोगिता में पांच से नब्बे वर्ष तक के व्यक्ति भाग ले सकते हैं . इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन व्यतिगत स्तर पर किया जायगा. विजेता प्रतिभागियों के लिए 10 पारितोषिक और 2 सर्वोत्तम प्रहरी का पुरस्कार रखा गया है.

इच्छुक प्रतियोगी अपनी प्रविष्टि प्रो0 सुबोध कुमार सिंह – मो० 9835776927, प्रो0 मित्रेश्वर- मो०  7079925924, प्रो0  इन्दल पासवन मो0  7280880865 के व्हाट्सएप नंबरों पर भेज सकते हैं .

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!